राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर – विवरण देखे

राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पन्ति रजिस्टर और विवरण आप Bhulekh UP पोर्टल पर देख सकते है। इस लेख में हम जानेंगे जमीन के सार्वजानिक होने रजिस्टर अउ विवरण को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया इससे आपको पता लगेगा उत्तरप्रदेश में जमीन सार्वजनिक है या नहीं।

राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर देखने की प्रक्रिया

  • अब आपके स्क्रीनपर उत्तरप्रदेश के सभी District की सूचि आयेगी आप जिस जगह की सार्वजनिक सम्पन्ति देखना चाहते है उस जगह का District Name चुने।

  • चुने हुए District के Tehsil की सूचि आयेगी इसमें अपने Khatauni Village पर क्लिक करे।

  • Khatauni Village में जितने भी गांव है उनकी सूचि आयेगी इसमे से अपने Village khatauni Name पर क्लिक करे।

  • Khatauni Village में जितने भी खसरे होंगे उनकी सूचि आयेगी यहा पर अपने खसरा संख्या पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पन्ति का विवरण आयेगा इसमें आपको जमीन की जानकारी मिलेगी।

Important Links

>> भू नक्शा (जमीन का नक्शा) उत्तरप्रदेश देखे>> रियल टाइम खतौनी नकल देखे
>> भूखण्ड (जमीन) के विक्रय की स्थिति जाने>> भूखण्ड (जमीन) के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
>> राजस्व ग्राम का खतौनी कोड जाने>> खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल देखे
>> भूलेख यूनिक कोड जाने

Leave a Comment

error: