उत्तरप्रदेश का भू नक्शा यानि जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है नक्शे से आपको पता चलेगा जमीन की चारो दिशाओ में किनकी जमीन है। प्लाट की जानकारी नक़्शे में होने के कारन आप आसानी से समज पायेंगे। अधिकार अभिलेख और रियल टाइम खतौनी नकल के लिये UP Bhulekh पोर्टल पर जाये।
UP Bhu Naksha जमीन का नक्शा देखे
- उत्तरप्रदेश का भू नक्शा देखने के लिये पोर्टल upbhunaksha.gov.in पोर्टल पर जाये।
- बादमे अपना District, Tehsil, Village और Plot No. चुने।
- चुनी हुई जगह का नक्शा आयेगा अपने प्लाट नंबर पर क्लिक करे बादमे Plot Information में दिये गये Map Report पर क्लिक करे।
- आखिर में आपका उत्तरप्रदेश का भू नक्शा pdf फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।