भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति आप UP Bhulekh पोर्टल पर जान सकते है। इस लेख में हम जानेंगे जमीन के वाद ग्रस्त होने की स्थिति को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया इससे आपको पता लगेगा उत्तरप्रदेश में जमीन वाद ग्रस्त भूमि का विवरण।
जमीन की वाद ग्रस्त स्थिति जानने की प्रक्रिया
- भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानने के लिये अधिकृत upbhulekh.gov.in पोर्टल जाये बादमे सर्विसेस में से भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने इस लिंक पर क्लिक करे।
- आप जिस जमीन के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानना चाहते है उस जगह का जनपद, तहसील, ग्राम का नाम/कोड चुने।
- जमीन के वाद ग्रस्त होने की स्थिति आप खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोज सकते है उसके लिये खसरा/गाटा संख्या दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करे। बादमे जमीन की सूचि आयेगी इसमें अपने जमीन को चुनकर गाटा प्रस्थिति बटन पर क्लिक करे।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर जमीन के भूमि के वाद ग्रस्त होने का विवरण आ जायेगा यहा हमें प्रविष्टियाँ उपलब्ध नहीं है.! ऐसी सुचना दिख रही है।