राजस्व ग्राम खतौनी का कोड आप Bhulekh UP पोर्टल पर जान सकते है। इस लेख में हम जानेंगे ग्राम खतौनी कोड ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया इससे आपको पता लगेगा उत्तरप्रदेश में गांव का खतौनी कोड क्या है।
राजस्व ग्राम कोड जानने की प्रक्रिया
- राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने के लिये अधिकृत upbhulekh.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे सर्विसेस में से राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने इस लिंक पर क्लिक करे।
- आप जिस ग्राम का कोड जानना चाहते है उस जगह का जनपद, तहसील चुने बादमे आपके स्क्रीनपर ग्राम की सूचि आयेगी वो भी ग्राम खतौनी कोड के साथ।